पत्नी पत्रलेखा संग न्यूजीलैंड में छुट्टियां मना रहे राजकुमार राव, पतझड़ के मौसम में दिए रोमांटिक पोज

By : dineshakula, Last Updated : July 3, 2025 | 7:58 pm

मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव इ(Rajkummar Rao) न दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन फिल्मों के व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर वह अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ न्यूजीलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों पतझड़ के मौसम में वहां की खूबसूरत वादियों, झीलों और पहाड़ों के बीच रोमांटिक पलों का लुत्फ उठा रहे हैं।

न्यूजीलैंड की आर्ट गैलरीनुमा अंगूर की वाइनरी में घूमते हुए दोनों की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां वे हाथों में हाथ डाले टहलते नजर आए। इस दौरान कपल ने हेलिकॉप्टर से पहाड़ों के नजारों का आनंद भी लिया और ऑकलैंड के पास स्थित ब्रिक बे वाइन और स्कल्प्चर ट्रेल में प्रकृति के करीब वक्त बिताया।

राजकुमार और पत्रलेखा ने न्यूजीलैंड के स्थानीय गाइड रिंगी से मुलाकात कर माओरी समुदाय की पारंपरिक कहानियों को भी जाना और वहां की संस्कृति को करीब से महसूस किया।

वहीं दूसरी ओर, राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर में प्रयागराज की 1988 की पृष्ठभूमि दिखाई गई है, जहां एक आम युवक गैंगस्टर बनता है और फिर राजनीति में कदम रख विधायक बन जाता है।

इस फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर, स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुश्कर जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म ‘मालिक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है और यह 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।