राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला के घर आने वाली है दोहरी खुशखबरी, दिवाली पर किया ट्विन्स प्रेग्नेंसी का ऐलान

उपासना और राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी बेबी शावर सेरेमनी की झलक दिखाई गई। इस वीडियो में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुए इस निजी समारोह की गर्मजोशी साफ झलकती है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 23, 2025 / 03:26 PM IST

हैदराबाद: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ramcharan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला के घर जल्द ही दोहरी खुशखबरी आने वाली है। कपल ने इस दिवाली बेहद खास अंदाज़ में अपने दूसरे प्रेग्नेंसी की घोषणा की है — इस बार वे ट्विन्स (जुड़वां बच्चों) का स्वागत करने वाले हैं।

उपासना और राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी बेबी शावर सेरेमनी की झलक दिखाई गई। इस वीडियो में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुए इस निजी समारोह की गर्मजोशी साफ झलकती है। कार्यक्रम में मेगास्टार चिरंजीवी, नागार्जुन और वरुण तेज जैसे सितारे भी शामिल हुए थे, जिन्होंने कपल को शुभकामनाएं दीं।

उपासना ने इस मौके पर कहा,

“इस दिवाली हमारे लिए खुशियों का दोगुना उत्सव था — डबल सेलिब्रेशन, डबल लव और डबल ब्लेसिंग्स।”

कॉनिडेला परिवार की इस पारिवारिक रस्म ने फैंस को उनके आपसी स्नेह और परंपराओं की झलक दी। कार्यक्रम की सजावट में पारंपरिक अंदाज़ के साथ आधुनिकता की झलक थी — जैसा कि यह कपल हमेशा सादगी और भावनात्मक जुड़ाव को प्राथमिकता देता है।

राम चरण और उपासना ने जून 2023 में अपनी पहली बेटी क्लिन कारा कोनिडेला का स्वागत किया था। बेटी के जन्म के बाद दोनों ने कई बार कहा कि पैरेंटहुड ने उनके रिश्ते को और गहरा बना दिया है। अब ट्विन्स की आने वाली खुशखबरी से कोनिडेला परिवार में खुशी का माहौल है।

फैंस सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे हैं और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि परिवार की यह नई तस्वीर जल्द सामने आए।