यूके पुलिस से रानी कपूर की अपील, “मेरे मरने से पहले बेटे की मौत की सच्चाई सामने आए”

कंपनी ने 28 जुलाई को एक सार्वजनिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सोना कॉम्स्टार एक पेशेवर ऑटो कंपोनेंट कंपनी है, न कि कोई पारिवारिक व्यवसाय।

  • Written By:
  • Publish Date - August 4, 2025 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली। दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर (Sunjay Kapoor) की मां रानी कपूर ने अपने बेटे की मौत के मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। उन्होंने ब्रिटेन की पुलिस को पत्र लिखकर संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच शुरू करने की अपील की है।

संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को हुआ था। उनके परिवार में पत्नी प्रिया सचदेव, दो बच्चे और बहनें मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी हैं। परिवार अब तक संजय की मौत की स्पष्ट वजह जान नहीं पाया है।

रानी कपूर ने पहले भी अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से जताई थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा था,

“मैं अब बूढ़ी हो गई हूं। मेरे मरने से पहले मुझे अपने बेटे की मौत की सच्चाई जाननी है।”

इसके अलावा, 25 जुलाई को रानी कपूर ने अपने कानूनी प्रतिनिधियों के माध्यम से सोना कॉम्स्टार कंपनी के बोर्ड को पत्र लिखकर कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) को स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने संजय की मौत के बाद परिवार की विरासत पर नियंत्रण जमाने, दबाव बनाने और दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल के आरोप लगाए थे।

इस पर कंपनी सोना कॉम्स्टार ने जवाब में कहा कि रानी कपूर न तो कंपनी की शेयरधारक हैं और न ही किसी तरह की आधिकारिक भूमिका में हैं। इसलिए उनके पास AGM या अन्य कॉर्पोरेट निर्णयों को प्रभावित करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

कंपनी ने 28 जुलाई को एक सार्वजनिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सोना कॉम्स्टार एक पेशेवर ऑटो कंपोनेंट कंपनी है, न कि कोई पारिवारिक व्यवसाय। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया कि रानी कपूर की कंपनी से जुड़ाव 2019 से पहले ही समाप्त हो चुका है, और वर्तमान में उनका कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं है।

रानी कपूर की ओर से बेटे की मौत की जांच को लेकर उठाई गई मांग अब यूके पुलिस के पाले में है। उनकी कोशिश है कि अपने अंतिम समय से पहले वे अपने बेटे की मौत की वास्तविक वजह जान सकें।