मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब फिल्म डॉन 3 का हिस्सा नहीं हैं। फिल्म के मेकर्स ने उन्हें प्रोजेक्ट से हटा दिया है। यह फैसला हाल ही में लिया गया है।
डॉन 3 को फरहान अख्तर निर्देशित कर रहे हैं। पहले रणवीर सिंह को शाहरुख खान की जगह नया डॉन चुना गया था। इस ऐलान के बाद काफी चर्चा हुई थी।
हालांकि फिल्म को लेकर लगातार देरी हो रही थी। इसी बीच रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज हुई। इसके बाद मेकर्स ने डॉन 3 को नए सिरे से प्लान करने का फैसला लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स को लगा कि रणवीर इस किरदार के लिए सही फिट नहीं बैठ रहे हैं। इसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।
फिलहाल डॉन 3 के लिए नए अभिनेता की तलाश की जा रही है। मेकर्स फ्रेंचाइजी को नए अंदाज में पेश करना चाहते हैं।
रणवीर सिंह आने वाले समय में दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे। वहीं डॉन 3 को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अभी भी बनी हुई है।
