रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ सच्ची कहानी पर आधारित, बड़े राज से अब भी पर्दा नहीं हटा

By : dineshakula, Last Updated : October 18, 2025 | 11:52 am

मुंबई: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आगामी जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म के निर्माताओं ने यह तो साफ कर दिया है कि कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, लेकिन अब तक यह नहीं बताया गया कि फिल्म किस शख्स या मिशन पर केंद्रित है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों और मीडिया में यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कहानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल या किसी विशेष सैन्य अधिकारी के जीवन से प्रेरित हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता आर. माधवन फिल्म में अजीत डोभाल जैसी भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रणवीर सिंह को लेकर चर्चा है कि वे इस किरदार का युवा संस्करण निभा सकते हैं। रणवीर के लुक और एक्शन सीक्वेंस देखकर फैंस का मानना है कि फिल्म में उनका किरदार एक अंडरकवर ऑपरेशन से जुड़ा होगा।

सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रणवीर सिंह संभवतः मेजर मोहित शर्मा की भूमिका में नजर आ सकते हैं। मेजर शर्मा पारा स्पेशल फोर्सेज के अधिकारी थे, जिन्होंने पाकिस्तान में ‘इकबाल’ नाम से आतंकियों के बीच घुसपैठ कर कई गुप्त मिशन अंजाम दिए थे। 2009 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वे शहीद हो गए। उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

टीज़र में रणवीर सिंह का लुक मेजर शर्मा से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है। दाढ़ी वाला लुक, पाकिस्तान में चल रहे मिशन के सीन और आतंकी भेष में नजर आना उनकी कहानी से मेल खाता है।

फिल्म की टाइमलाइन को लेकर भी कयास जारी हैं। शुरुआती अटकलें थीं कि कहानी 1980 या 1990 के दशक की होगी, लेकिन टीज़र में स्मार्टफोन, ईयरफोन और समकालीन राजनीतिक माहौल दिखने से साफ है कि फिल्म मध्य 2000 के दशक की घटनाओं पर आधारित हो सकती है। रॉक म्यूजिक और हाई-एनर्जी सीक्वेंस इस आधुनिक सेटिंग को और मजबूत करते हैं।

निर्माताओं ने अभी तक न तो किरदारों की वास्तविक पहचान उजागर की है और न ही मिशन का नाम बताया है। इससे फिल्म को लेकर रहस्य और भी गहरा गया है। फिल्म ‘धुरंधर’ 2025 में रिलीज़ होने की संभावना है।