किसानों संग धनतेरस मनाएंगे सीएम मोहन यादव
By : dineshakula, Last Updated : October 18, 2025 | 11:46 am
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) आज दिनभर किसान भाइयों के बीच रहेंगे और उनके साथ धनतेरस का पर्व मनाएंगे। सुबह से देर शाम तक वे कई किसान सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किसान सम्मेलन में वे किसानों से सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद वे राजगढ़ जिले के ब्यावरा और सीहोर के बिलकिसगंज झागरिया में होने वाले किसान सम्मेलनों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री निवास में होने वाले सम्मेलन में सीएम यादव किसानों को राज्य सरकार की कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में चल रही योजनाओं और नवाचारों की जानकारी देंगे। इस दौरान किसान भाइयों के साथ धनतेरस और दीपावली पर्व की शुरुआत भी करेंगे। किसान सोयाबीन फसल को भावांतर योजना में शामिल किए जाने पर सीएम यादव का आभार जताएंगे।
इस सम्मेलन में भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिलों के 2500 से अधिक किसान जुटेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को भावांतर भुगतान योजना के बारे में विस्तार से बताना और उन्हें इसका अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। कृषि विभाग के अधिकारी योजना की प्रक्रिया और लाभ वितरण की जानकारी देंगे।
राज्य सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक उपज मंडियों में फसल बेचने की सुविधा दी है। पात्र किसानों के खातों में बिक्री के 15 दिन के भीतर भावांतर राशि सीधे जमा की जाएगी। योजना के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 17 अक्टूबर तक किया गया है।
सीएम यादव ब्यावरा में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को 277 करोड़ रुपये की राहत राशि अंतरित करेंगे। वे 33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन और 193 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद सीहोर के बिलकिसगंज झागरिया में किसान सम्मेलन में वे 2 लाख से अधिक किसानों को फसल क्षति की 118 करोड़ रुपये की राहत राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में जमा करेंगे।




