रेणुका शहाणे ने सुनाया कास्टिंग काउच का दर्द: शादीशुदा प्रोड्यूसर ने साथ रहने के बदले मासिक भत्ता देने का किया था ऑफर

रेणुका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास एक फिल्म प्रोड्यूसर उनके घर आया और एक बेहद आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - November 10, 2025 / 02:14 PM IST

मुंबई :  फिल्म हम आपके हैं कौन और त्रिभंगा जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी सादगी और अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर के दिनों का एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसी घिनौनी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था।

रेणुका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास एक फिल्म प्रोड्यूसर उनके घर आया और एक बेहद आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा, “वह व्यक्ति शादीशुदा था, लेकिन उसने मुझसे कहा कि मैं एक साड़ी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बन जाऊं और बदले में वह मुझे हर महीने भत्ता देगा, बशर्ते मैं उसके साथ रहूं। यह सुनकर मैं और मेरी मां दोनों स्तब्ध रह गए।”

रेणुका ने साफ मना कर दिया और उस प्रोड्यूसर ने किसी और को टारगेट करना शुरू कर दिया। अभिनेत्री ने कहा कि इस तरह के प्रस्तावों को ठुकराने की कीमत भी बहुत भारी होती है। कई बार ऐसे प्रभावशाली लोग बदला लेने की कोशिश करते हैं और दूसरों से कहते हैं कि उस व्यक्ति को काम पर न लें।

रेणुका ने बताया कि इंडस्ट्री में कई कलाकारों को इसी वजह से प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया जाता है, परेशान किया जाता है या उनके पेमेंट तक रोक दिए जाते हैं। उन्होंने कहा, “यह एक तरह का क्लब है जो पीड़ित को और ज्यादा प्रताड़ित करने के लिए एकजुट हो जाता है।”

‘सर्कस’ फेम रेणुका शहाणे ने यह भी कहा कि #MeToo मूवमेंट अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया है और जिन पर आरोप लगे थे, वे आज फिर से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “समस्या यह है कि मीटू आंदोलन के कुछ साल बाद वही आरोपी अब फिर से अच्छे प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं, मानो कुछ हुआ ही नहीं। अगर किसी ने बिना कानूनी सबूत के आरोप लगाया हो, तो अब वही व्यक्ति सवालों के घेरे में आ जाता है।”

रेणुका का यह खुलासा एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के शोषण और सत्ता के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े करता है।