‘सालार पार्ट 1 : सीजफायर’ दो दोस्तों की एक्शन से भरपूर भावनात्मक कहानी है : प्रशांत नील

फिल्म का पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' बुधवार को रिलीज होने वाला है और यह दोस्ती के पहलू पर आधारित है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 13, 2023 / 05:43 PM IST

मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। निर्देशक प्रशांत नील (Prashant Neel) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार पार्ट 1 : सीजफायर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने साझा किया है कि फिल्म में भावनाओं से प्रेरित एक्शन शामिल है और यह दो बचपन के दोस्तों की कहानी प्रस्तुत करती है।

फिल्म का पहला गाना ‘सूरज ही छांव बनके’ बुधवार को रिलीज होने वाला है और यह दोस्ती के पहलू पर आधारित है।

फिल्म और दोस्ती के पहलू के बारे में साझा करते हुए, प्रशांत ने कहा, ”’सालार’ एक पूरी तरह से अलग दुनिया है, फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और मजबूत किरदार हैं, लेकिन सबसे ऊपर, इसमें एक भावनात्मक कहानी है… दो दोस्तों की कहानी। मैं भावनाओं और दोस्ती से प्रेरित कहानी के साथ एक एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म बनाना चाहता था और ‘सालार’ ने मुझे वह मौका दिया है।

‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निभाए गए दो पात्रों के भाईचारे के बंधन को दर्शाता है।

प्रशांत ने आगे उल्लेख किया, ”हम ‘सालार’ के खानसार को इंसानों के लिए ज्ञात सबसे हिंसक दुनिया में से एक बनाना चाहते थे, लेकिन कुछ ऐसा जो दृढ़ता से भावनाओं से प्रेरित हो। मेरा दृढ़ विश्वास है कि ‘सालार’ जैसी फिल्म में पात्रों को दर्शकों से जोड़ने के लिए उनके विकास में उद्देश्य बहुत महत्वपूर्ण हैं।

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस किरदार को अद्भुत ढंग से निभाया है जहां आप दो दोस्तों की भावनाओं और उनके आपसी ऑन-स्क्रीन बॉन्ड को महसूस कर सकते हैं। फिल्म में, प्रत्येक एक्शन सीक्वेंस एक भावना के साथ आता है, और हमने एक्शन और भावना का एक आदर्श मिश्रण पेश करने की कोशिश की है जो दर्शकों के एक बड़े वर्ग को पसंद आएगा।”

होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘सालार: पार्ट 1: सीजफायर’ 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।