नई दिल्ली: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा 1 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के 13वें दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार है। सोमवार को मामूली गिरावट के बावजूद फिल्म ने मंगलवार को भी दो अंकों में कमाई की और कुल कलेक्शन में बड़ा इजाफा दर्ज किया।
ट्रेड वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को करीब 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 13.35 करोड़ रुपये कमाए थे। हिंदी में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई 465.25 करोड़ रुपये हो चुकी है।
कन्नड़ में फिल्म ने अब तक लगभग 142.7 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, कांतारा 1 का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 635.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और यह जल्द ही 700 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को हिंदी में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। टिकट दरों में छूट के कारण मंगलवार को भी बड़ी कमाई की उम्मीद जताई गई है।
कांतारा चैप्टर 1 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन चुकी है। इसने ‘सु फ्रॉम सो’ के 125 करोड़ और तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ व सलमान खान की ‘सिकंदर’ की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। इसने भारत में ‘सालार’ और ‘बाहुबली – द बिगिनिंग’ के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है और इसमें ऋषभ शेट्टी, जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म के लिए 2024 में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।