SAIF ALI ATTACK: : मां के इलाज के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था आरोपी शहजाद

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक मामले में जांच जैसे-जैसे गति पकड़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सैफ

  • Written By:
  • Updated On - January 22, 2025 / 04:58 PM IST

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस) । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक मामले (Attack case on Bollywood actor Saif Ali Khan)में जांच जैसे-जैसे गति पकड़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सैफ पर हमले का आरोपी अपनी मां के इलाज के लिए (The accused for the treatment of his mother)किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भागने के लिए किसी अमीर व्यक्ति को लूटना चाहता था।

आरोपी पहले भी कई अपराध कर चुका है। वह पहले पश्चिमी मुंबई के अपमार्केट वर्ली इलाके स्थित रेस्तरां में काम करता था। बाद में वह ठाणे के एक रेस्तरां में चोरी करते पाया गया। इसके बाद उसे वहां से निकाल दिया गया था।

जानकारी के अनुसार, हमलावर इस बात से अनजान था कि सैफ अली बॉलीवुड अभिनेता हैं। शहजाद, सैफ के घर में केवल इसलिए घुसा क्योंकि उनका अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर स्थित है।

सैफ पर हुए हमले को लेकर जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था।

मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

सैफ अली पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज को सूक्ष्मता से जांच रही है। पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था।

पुलिस ने बताया था कि बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली। वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है।

आरोपी शहजाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था। वह जिले के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है। शहजाद बांग्लादेश में कम भार वर्ग में खेलता था। शहजाद 12वीं तक पढ़ा है।

आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था। कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़े: सतनामी समाज के साथ हो रहा अत्याचार, 20 फरवरी को CM हाउस का करेंगे घेराव : चंद्रशेखर आजाद