‘सैफ अली खान अटैक मामले में दुर्ग से हिरासत में लिए गए युवक का छलका दर्द, कहा- मेरा जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त

बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग  में हिरासत में लिए गए शख्स आकाश कनौजिया का

  • Written By:
  • Updated On - January 27, 2025 / 02:55 PM IST

रायपुर।  बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सैफ अली खान(Actor Saif Ali khan) पर हुए हमले मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग  (forts of chhattisgarh)में हिरासत में लिए गए शख्स आकाश कनौजिया का दर्द छलका है। उन्होंने इंसाफ की मांग की है। आकाश ने कहा कि मुंबई पुलिस की एक गलती के कारण मेरा जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उसके पास कोई नौकरी नहीं है और परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि 15-16 जनवरी की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता सैफ अली खान के आवास में लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उनपर कई बार चाकू से वार किया था। गंभीर हालत में सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चलने के बाद कुछ दिन पहले ही डिसचार्ज किया गया था।

यह भी पढ़े:  दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की 15 बड़ी गारंटी: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज, पानी के बिल होंगे माफ