मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) बुधवार को पंकज धीर के अंतिम संस्कार में पहुंचे। उन्होंने परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों के साथ दिवंगत अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे और इसी बीमारी के कारण उनका निधन हुआ।
मुंबई में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सलमान खान श्मशान घाट पहुंचे। उन्होंने पंकज धीर के बेटे और अभिनेता निकितिन धीर को गले लगाकर संवेदना व्यक्त की। निकितिन अपने पिता के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे।
पंकज धीर को बी आर चोपड़ा के मशहूर टीवी शो महाभारत में कर्ण के किरदार के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं।
सलमान खान और पंकज धीर ने सनम बेवफा, जागृति और तुमको ना भूल पाएंगे जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
Son Nikitin Dheer performs last rites of ‘Mahabharat’ star Pankaj Dheer. pic.twitter.com/z59J4mTohE
— News Arena India (@NewsArenaIndia) October 15, 2025