Salman Khan @ 60: मुंबई बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सलमान खान ने तीन दशकों से अधिक समय से इंडस्ट्री में काम किया है और अब वे न सिर्फ एक सफल अभिनेता बल्कि बड़े बिजनेस एंटरप्रेन्योर भी हैं।
सलमान खान की नेट वर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये मानी जाती है, जो उन्हें फिल्मों, रियलिटी शो Bigg Boss, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने प्रोडक्शन हाउस से मिलती है। वे फिल्मों के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक फीस ले लेते हैं और Bigg Boss होस्ट करने के लिए भी बड़ी रकम अर्जित करते हैं।
सलमान का मालिकाना अधिकार वाली कंपनी Salman Khan Films कई फिल्मों का निर्माण करती है और उनके ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी भारी कमाई होती है। इसके अलावा उनका लाइफस्टाइल ब्रांड Being Human भी उनकी आमदनी में अहम भूमिका निभाता है।
सलमान के पास मुंबई में एक Sea Facing Galaxy Apartment है जिसकी कीमत करोड़ों में है और पनवेल में उनका विशाल फार्महाउस भी है। उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है जिनमें Range Rover, Mercedes, Audi जैसे कई ब्रांड शामिल हैं।
सलमान की शुरुआत फिल्मों में 1980 के दशक में हुई थी और आज वे बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सितारों में से एक हैं। उनके 60वें जन्मदिन पर मुंबई और कई शहरों में फैंस ने उत्साह दिखाया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी किया।