समांथा रुथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता जोसेफ प्रभु का निधन
By : hashtagu, Last Updated : November 29, 2024 | 5:47 pm
By : hashtagu, Last Updated : November 29, 2024 | 5:47 pm
साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu) के लिए एक दुखद खबर आई है। उनके पिता, जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। इस दुखद घटना की जानकारी समांथा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी, जहां उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया।
समांथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक संदेश लिखा, “अब जब तक हम नहीं मिलते हैं डैड” और इसके साथ दिल टूटने वाली इमोजी भी डाली। यह पोस्ट उनके अंदर के दर्द को साफ दर्शाता है। समांथा के फैंस इस समय उनकी स्थिति को समझते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
समांथा और उनके पिता का रिश्ता
समांथा ने पहले भी कई बार अपने पिता के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पिता भारतीय परिवारों के जैसे ही थे और एक बार उन्होंने समांथा से कहा था, “तुम स्मार्ट नहीं हो, तुम फर्स्ट इसलिए आई हो क्योंकि यह इंडियन एजुकेशन सिस्टम का स्टैंडर्ड है।” इस बयान से यह साफ था कि उनके रिश्ते में एक सख्त लेकिन प्यार भरा संवाद था।
नागा चैतन्य के साथ तलाक के दौरान भी रहे थे चर्चा में
समांथा और नागा चैतन्य के तलाक के दौरान भी जोसेफ प्रभु सुर्खियों में आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि इस समय को स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि दोनों अब नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।
समांथा की प्रोफेशनल लाइफ
समांथा रुथ प्रभु इस वक्त अपनी नई वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 6 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इस सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है, और यह ‘सिटाडेल’ का भारतीय प्रीक्वल है, जिसमें समांथा के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं।
समांथा के फैंस इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं, और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ढ़ेर सारी सहानुभूति और प्यार भेज रहे हैं।