नई दिल्ली | एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने साल 2025 को अपनी जिंदगी का बेहद खास साल बताया है। सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने शादी के दिन की अनदेखी तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में वह अपने पति और फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ नजर आ रही हैं।
सामंथा ने क्रिसमस के मौके पर सालभर की यादों को समेटते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें उनके काम से जुड़े पल, फिटनेस रूटीन, त्योहारों की झलक और शादी के खास लम्हे शामिल हैं। पोस्ट के कैप्शन में सामंथा ने लिखा कि 2025 उनके लिए सीख, बदलाव और आभार से भरा साल रहा।
शेयर की गई शादी की तस्वीर में सामंथा और राज पारंपरिक परिधान में बैठे दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों के चेहरे पर सादगी और खुशी साफ झलक रही है। राज की मस्ती भरी मुस्कान पर सामंथा हंसती नजर आ रही हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
सामंथा और राज निदिमोरु ने साल 2025 में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में निजी समारोह में शादी की थी। शादी के बाद भी सामंथा ने जल्द ही काम पर वापसी कर ली और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू कर दी।
फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सामंथा की पोस्ट पर प्यार और शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी नई शुरुआत की सराहना कर रहे हैं।
