संजय दत्त ने किए महाकाल के दर्शन, बोले- बाबा ने बुलाया है मेरा सौभाग्य

By : ira saxena, Last Updated : September 25, 2025 | 12:15 pm

उज्जैन, मध्य प्रदेश: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) गुरुवार तड़के मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचे संजय दत्त ने नंदी हाल में करीब एक घंटे तक बैठकर शिव आराधना की और भस्म आरती में भाग लिया।

पूजा के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया। मैं वर्षों से यहां आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आज बाबा की कृपा से यह अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस अनुभूति को शब्दों में नहीं बताया जा सकता, यहां की शक्ति को केवल महसूस किया जा सकता है।

महाकाल मंदिर में पूजा के बाद मंदिर समिति ने संजय दत्त को बाबा का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। दर्शन के बाद संजय दत्त “हर-हर महादेव” का जयकारा लगाते हुए मंदिर से रवाना हो गए।

यह पहली बार है जब संजय दत्त बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को बुलावा देने की ज़रूरत नहीं होती, बाबा जिसे बुलाते हैं वही आता है।

महाकाल मंदिर में लगातार फिल्मी हस्तियों की आस्था बढ़ती जा रही है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आशुतोष राणा, जाह्नवी कपूर, अक्षय कुमार, सारा अली खान, सोनू सूद, रवि किशन, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, अनुराधा पौडवाल, मधुर भंडारकर, हनी सिंह, रेमो डिसूजा समेत कई सितारे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आ चुके हैं।

भस्म आरती की बात करें तो यह महाकालेश्वर मंदिर की सबसे विशेष आरती मानी जाती है, जो तड़के मंदिर खुलते ही होती है। इसमें भगवान का पंचामृत अभिषेक, श्रृंगार, भोग और फिर उन्हें भस्म अर्पित की जाती है। यह आरती शिव भक्ति की सर्वोच्च अनुभूति मानी जाती है।