श्रुति हासन ने शेयर की कमल हासन की बचपन की दुर्लभ तस्वीर, बताया ‘गार्जियन एंजेल’

श्रुति हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म 'कुली' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने प्रीति राजशेखर का किरदार निभाया था।

  • Written By:
  • Publish Date - September 24, 2025 / 01:24 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने बुधवार को अपने पिता और दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बचपन की एक अनदेखी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा “मेरे गार्जियन एंजेल”, जिससे उनके और उनके पिता के बीच के खास रिश्ते की झलक साफ दिखाई दी।

इस तस्वीर में कमल हासन बहुत छोटे नजर आ रहे हैं और अपने पिता डी. श्रीनिवासन के साथ बैठे हैं। यह दुर्लभ तस्वीर इंटरनेट पर लोगों को भावुक कर रही है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

श्रुति हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुली’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने प्रीति राजशेखर का किरदार निभाया था। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।

आमिर खान ने फिल्म में एक छोटा लेकिन असरदार कैमियो किया था। ‘कुली’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन इसकी स्टारकास्ट को खूब सराहना मिली। फिल्म की कहानी एक कुली यूनियन लीडर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्त की मौत की तह तक जाने की कोशिश करता है और एक बड़े अपराध गिरोह तक पहुंचता है।

फिल्म की शुरुआत ‘थलाइवर 171’ नाम से हुई थी, क्योंकि यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म है। अप्रैल 2024 में इसका नाम आधिकारिक रूप से ‘कुली’ रखा गया। इसकी शूटिंग चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर और बैंकॉक जैसे शहरों में जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक चली।

अब श्रुति हासन जल्द ही ‘सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म का पहला भाग ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ साल 2023 में रिलीज हुआ था और काफी सफल रहा था।

‘सालार’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए मशहूर हैं। ‘सालार 2’ में प्रभास लीड रोल में हैं और उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रेया रेड्डी, जगपति बाबू और बॉबी सिम्हा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

श्रुति की ये पोस्ट ना सिर्फ उनके पिता के लिए प्यार को दर्शाती है, बल्कि उनके फैंस को भी उनके निजी जीवन की एक खूबसूरत झलक देती है।