सांप को हाथ में लेकर सोनू सूद ने दी चेतावनी, बोले- खुद ट्राय मत करना

By : dineshakula, Last Updated : July 20, 2025 | 11:49 am

Sonu Sood Video: बॉलीवुड के ‘रियल हीरो’ सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग ही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो ने फैंस को चौंका दिया है। इस वीडियो में सोनू सूद अपनी सोसायटी में घुसे एक सांप को न सिर्फ पकड़ते दिखते हैं, बल्कि उसे बैग में डालते हुए भी नजर आते हैं।

सोनू ने खुद वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह सांप ज़हरीला नहीं था, लेकिन उन्होंने साथ ही फैंस को साफ चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें खुद से न करें। उन्होंने कहा, “मैंने सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ली है, इसलिए आप एक्सपर्ट की मदद लें।” इस वीडियो के साथ सोनू ने कैप्शन में लिखा, “हर हर महादेव”।

सावन के महीने में भगवान शिव के प्रतीक माने जाने वाले सांप से जुड़ी इस पोस्ट को खूब सराहा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “सोनू भाई अब इंसानों के बाद जानवरों को भी रेस्क्यू कर रहे हैं।” वहीं एक और फैन ने उन्हें “रियल हीरो” बताते हुए कहा, “भगवान आपको सलामत रखे।”

वीडियो में सोनू सूद सांप को पूरी सावधानी से एक बैग में रखते हैं और बताते हैं कि वह इसे सुरक्षित इलाके में छोड़ देंगे। इस पूरी प्रक्रिया में उनका आत्मविश्वास और जागरूकता देखते ही बनती है।

सोनू सूद पहले भी कई बार जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। खासकर कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया था। हाल ही में उन्हें मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से नवाजा गया, जो उनकी समाज सेवा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार एक्शन फिल्म ‘फतेह’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने खुद निर्देशन भी किया था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिज़, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार शामिल थे।