Saudi के ‘Sleeping Prince’ अलवलीद बिन खालिद का निधन, 20 साल से थे कोमा में

By : hashtagu, Last Updated : July 20, 2025 | 11:55 am

Sleeping Prince: सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से पहचाने जाने वाले प्रिंस अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल का शनिवार को निधन हो गया। वे बीते 20 वर्षों से कोमा में थे। महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले अलवलीद 2005 में एक कार दुर्घटना के बाद से जीवन रेखा पर थे।

प्रिंस अलवलीद की जिंदगी एक दर्दनाक हादसे के बाद ठहर गई थी। 2005 में लंदन में जब वे एक मिलिट्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, तब उनका गंभीर एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में उन्हें गंभीर ब्रेन इंजरी और आंतरिक रक्तस्राव हुआ, जिसके बाद वे पूरी तरह कोमा में चले गए। उन्हें सऊदी अरब के किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडिकल सिटी, रियाद में स्थानांतरित किया गया, जहां वे लगातार 20 वर्षों तक लाइफ सपोर्ट पर रहे।

उनके पिता, प्रिंस खालिद बिन तलाल ने कभी भी जीवन रेखा हटाने से इनकार किया और कहा, “जीवन और मृत्यु का निर्णय सिर्फ अल्लाह करता है।” इस दौरान अमेरिकन और स्पैनिश विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज हुआ, लेकिन अलवलीद कभी होश में नहीं लौट पाए।

समय-समय पर कुछ वीडियो सामने आते थे, जिनमें उनके हाथ की उंगलियों में हल्की हरकत देखी जाती थी, जिससे उनके चाहने वालों को थोड़ी उम्मीद मिलती थी। इसी वजह से उन्हें ‘स्लीपिंग प्रिंस’ कहा जाने लगा।

प्रिंस अलवलीद बिन खालिद का जन्म अप्रैल 1990 में हुआ था। वे प्रिंस खालिद बिन तलाल अल सऊद के सबसे बड़े बेटे थे और सऊदी अरब के जाने-माने बिजनेस टायकून प्रिंस अलवलीद बिन तलाल के भतीजे थे।

ग्लोबल इमाम्स काउंसिल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और रॉयल फैमिली के प्रति संवेदना प्रकट की है।

उनके पिता ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा, “हम गहरे दुख और सब्र के साथ अल्लाह के इस फैसले को स्वीकार करते हैं। हमारा प्यारा बेटा अलवलीद अब अल्लाह की रहमत में है।”

उनकी जनाज़े की नमाज़ रविवार, 20 जुलाई को अस्र की नमाज़ के बाद इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह मस्जिद, रियाद में अदा की जाएगी।