Shera: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पिछले 28 से 29 सालों से उनके साथ हैं। उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह मुंबई में पैदा हुए लेकिन उनका परिवार पंजाब से है। वह बचपन से फिटनेस के शौकीन रहे हैं।
उन्होंने 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब जीता और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर में रनर-अप रहे। इसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी इंडस्ट्री में काम शुरू किया। उन्होंने बॉलीवुड इवेंट्स और हॉलीवुड सितारों की सुरक्षा संभाली। एक बार उन्होंने हॉलीवुड एक्टर कीनू रीव्स की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाला था।
इसी दौरान सलमान खान और सोहेल खान से उनकी मुलाकात हुई। सलमान खान ने उनकी फिजीक और प्रोफेशनल रवैये से प्रभावित होकर उन्हें अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बना लिया।
शेरा की सालाना कमाई लगभग 1.8 करोड़ रुपये है। उनकी सिक्योरिटी कंपनी के जरिये उनकी कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉडीगार्ड्स में से एक हैं।
शेरा के पास रेंज रोवर स्पोर्ट, महिंद्रा थार, बीएमडब्ल्यू और कावासाकी सुपरबाइक जैसी गाड़ियां हैं। सलमान खान के साथ उनका रिश्ता सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं है, वे उन्हें परिवार की तरह मानते हैं और हर समय उनके साथ रहते हैं।