मुंबई – बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamanaah Bhatia) इस समय देश की सबसे अधिक फीस लेने वाली परफॉर्मर बन गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना किसी भी खास इवेंट या लाइव शो में परफॉर्म करने के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में न्यू ईयर ईव के मौके पर गोवा में आयोजित एक इवेंट में तमन्ना ने सिर्फ 8 मिनट के डांस परफॉर्मेंस के लिए करीब 5 करोड़ रुपये लिए। उनकी यह फीस कई बड़े सितारों की पूरी फिल्म की फीस से भी ज्यादा बताई जा रही है।
फिल्मों में खास डांस नंबरों और स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए तमन्ना ने अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल के समय में उनके स्पेशल डांस नंबर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं, जिससे उनकी मांग तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि इवेंट आयोजक उन्हें मोटी रकम देने को तैयार रहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक तमन्ना अब फिल्मों के साथ-साथ निजी पार्टियों, कॉरपोरेट इवेंट्स और बड़े लाइव शोज़ में भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और शानदार डांस परफॉर्मेंस ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप परफॉर्मर की सूची में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है।