विद्या बालन बोलीं – “मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन सिद्धार्थ ने मेरा नजरिया बदल दिया”

उन्होंने बताया कि जब उनकी दोस्तें शादी और हनीमून की बातें करती थीं, तो वह बस सुनती रहती थीं। “मुझे इन चीज़ों में कोई दिलचस्पी नहीं थी,” विद्या ने मुस्कराते हुए कहा।

  • Written By:
  • Publish Date - November 1, 2025 / 10:58 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने हाल ही में खुलासा किया कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने उनका नजरिया पूरी तरह बदल दिया। राज शमानी के पॉडकास्ट The Figuring Out Co में बातचीत के दौरान विद्या ने अपनी सोच और शादी को लेकर हुए बदलाव पर खुलकर बात की।

विद्या ने कहा, “मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी। सिद्धार्थ ने यह सोच बदल दी। मुझे लगता था कि शादी के बाद लड़की की आज़ादी खत्म हो जाती है। वह अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पाती, क्योंकि समाज में ऐसा ही देखा जाता था — मेरी मां की पीढ़ी में ही नहीं, बल्कि हमारे आस-पास भी महिलाएं अपनी इच्छा से ज़िंदगी नहीं जी पाती थीं। इसलिए मैंने तय कर लिया था कि मैं शादी नहीं करूंगी।”

उन्होंने बताया कि जब उनकी दोस्तें शादी और हनीमून की बातें करती थीं, तो वह बस सुनती रहती थीं। “मुझे इन चीज़ों में कोई दिलचस्पी नहीं थी,” विद्या ने मुस्कराते हुए कहा।

विद्या ने आगे कहा कि इंसान अपने माता-पिता का प्रतिबिंब होता है, लेकिन ज़िंदगी में जो लोग आते हैं, खासकर जीवनसाथी, वे आपके सोचने और जीने के तरीके को गहराई से प्रभावित करते हैं। “आज मैं जैसी हूं, उसमें सिद्धार्थ का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने मुझे एक नया नजरिया दिया,” उन्होंने कहा।

डॉ. सोनल आनंद (साइकियाट्रिस्ट, वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स, मीरा रोड) ने भी इस विषय पर कहा कि जीवनसाथी का चयन व्यक्ति के जीवन, करियर, खुशहाली और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है। उन्होंने सलाह दी कि शादी का निर्णय जल्दबाज़ी में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह पूरी ज़िंदगी को प्रभावित करता है।

विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर 2012 में विवाह बंधन में बंधे थे और दोनों बॉलीवुड के सबसे सशक्त और संतुलित जोड़ों में गिने जाते हैं।