IPL में भिड़ंत का नतीजा: दिग्वेश राठी सस्पेंड, अभिषेक शर्मा पर भी गिरी गाज

By : hashtagu, Last Updated : May 20, 2025 | 11:52 am

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान मैदान पर गरमाया माहौल अब खिलाड़ियों के लिए भारी पड़ गया है। LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी और SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा के बीच हुए टकराव पर BCCI ने कड़ा एक्शन लिया है। राठी को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि अभिषेक शर्मा पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जब राठी ने अभिषेक को आउट किया, तो उन्होंने ‘नोटबुक’ स्टाइल में जश्न मनाया और साथ ही हाथ से इशारा कर अभिषेक को पवेलियन लौटने को कहा। यह हरकत अभिषेक को नागवार गुजरी और वह आउट होकर लौटते समय राठी के पास जाकर बहस करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा।

BCCI की जांच में सामने आया कि राठी का यह इस सीजन में तीसरा लेवल-1 अपराध था। इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को एक और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को दो डिमेरिट अंक मिल चुके हैं। इस बार के दो अंकों के साथ उनका कुल स्कोर 5 हो गया, जिसकी वजह से उन्हें एक मैच के लिए बाहर बैठना होगा। इसके अलावा उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना भी लगाया गया है।

BCCI ने स्पष्ट किया कि लेवल-1 अपराधों में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम माना जाता है और इसी आधार पर यह सजा सुनाई गई है। राठी अब LSG के आखिरी लीग मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। IPL जैसे प्रोफेशनल टूर्नामेंट में इस तरह की घटनाएं भले ही दुर्लभ हों, लेकिन क्रिकेट में अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जा सकता – यही संदेश बोर्ड ने एक बार फिर साफ कर दिया है।