भारत में 23 नए कोविड मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने मंगलवार को कहा कि देश में बीते 24 घंटों में 23 नए कोविड मामले दर्ज.................

  • Written By:
  • Updated On - August 22, 2023 / 02:14 PM IST

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने मंगलवार को कहा कि देश में बीते 24 घंटों में 23 नए कोविड मामले दर्ज (23 New Covid cases registered) किए गए, जिससे कोरोना के मामले बढ़कर 4,49,96,676 हो गए। मंत्रालय ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि इसी अवधि में 28 लोग महामारी से ठीक भी हुए, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,44,63,280 हो गई।

जहां रिकवरी रेट 98.91 प्रतिशत है, वहीं सक्रिय केसलोड 1,470 है। मंत्रालय के अनुसार, 2020 की शुरुआत में महामारी फैलने के बाद से देश में कुल 5,31,926 कोविड मौतें दर्ज की गई हैं। इस बीच, अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।

वैश्विक स्तर पर सार्स-सीओवी-2 वायरस के कुछ नए वेरिएंट का पता चलने की हालिया रिपोर्टों के मद्देनजर, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने वैश्विक और राष्ट्रीय कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।