सर्दियों में रूखी-सूखी त्वचा के लिए कैसे चुनें सही फेस वॉश

बाजार में यूं तो कई तरह के फेस वॉश और क्लेंजर मिलते हैं लेकिन आपको अपनी स्किन के हिसाब से सही फेस वॉश का चुनाव करने की जरूरत होती है. फेस वॉश (Face Wash) स्किन केयर का सबसे जरूरी हिस्सा है.

  • Written By:
  • Updated On - November 29, 2022 / 01:00 PM IST

बाजार में यूं तो कई तरह के फेस वॉश और क्लेंजर मिलते हैं लेकिन आपको अपनी स्किन के हिसाब से सही फेस वॉश का चुनाव करने की जरूरत होती है. फेस वॉश (Face Wash) स्किन केयर का सबसे जरूरी हिस्सा है. स्किन सही तरह से क्लेंज होने के बाद ही अन्य प्रोडक्ट्स को सोखने के लिए तैयार होती है. स्किन अगर सही तरह से साफ नहीं हुई तो बाकी स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाएंगे. वहीं, ड्राई स्किन को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन की जरूरत होती है. वातावरण की शुष्क हवाएं, सख्त साबुन, जेनेटिक्स या फिर बाकी प्रोडक्ट्स में भी मॉइश्चर की कमी स्किन को बेजान और रूखा बना देती है. जानिए रूखी-सूखी त्वचा (Dry Skin) के लिए फेस वॉश या क्लेंजर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश या क्लेंजर ले रहे हैं तो उसके इंग्रीडिएंट्स पर खास ध्यान दें. देखें कि इसमें हयालूरोनिक एसिड हो. हयालूरोनिक एसिड स्किन के मॉइश्चर (Moisture) को वापस लाता है और त्वचा के ऊपर नमी की परत बनाता है. इससे स्किन सॉफ्ट और कोमल बनती है. इसके अलावा इंग्रीडिएंट्स में सेरामाइड्स को देखें. सेरामाइड्स स्किन को प्रदूषण से दूर रखते हैं. वहीं, सेरामाइड्स से स्किन का बैरियर सुरक्षित रहता है. ग्लिसरिन, भी ड्राई स्किन के लिए अच्छा इंग्रीडिएंट है.

टेक्सचर 

नॉन-फॉमिंग और मिल्की टेक्सचर वाले फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए अच्छे साबित होते हैं. मिल्की टेक्सचर वाले फेस वॉश से स्किन क्लेंज होने के साथ-साथ त्वचा को नमी भी मिलती है. हालांकि, फेस वॉश के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है क्योंकि फेस वॉश त्वचा को पर्याप्त नमी नहीं देता.

इन बातों का रखें ध्यान 

  • सबसे पहले यह पहचानना जरूरी है कि आपकी स्किन ड्राई है या नहीं. अगर चेहरा धोने के बाद त्वचा खिंची-खिंची नजर आए, स्किन छूटने लगे या फिर सफेद दिखे तो समझ जाइए आपकी स्किन ड्राई है.
  • दिन में दो बार, एक सुबह और दूसरा रात में चेहरे को क्लेंज (Cleanse) करके मॉइश्चराइजर लगाएं.
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपके फेस वॉश के अलावा स्किन केयर रूटीन में बाकी प्रोडक्ट्स भी ड्राई स्किन के हिसाब से चुनें.
  • चेहरे को गर्म पानी से धोने से बचें. इससे स्किन की ड्राईनेस बढ़ती है.