“VIDEO: लंदन में शुभमन गिल पर टिकीं सारा तेंदुलकर की नजरें, वायरल वीडियो ने फिर बढ़ाई रिलेशनशिप की चर्चा”

वीडियो में दिख रहा है कि सारा अपने माता-पिता सचिन और अंजलि तेंदुलकर के साथ बैठी हुई हैं। तभी कैमरा शुभमन गिल की ओर जाता है, जो एक अन्य गेस्ट से बातचीत में लगे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - July 18, 2025 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान के बाहर भी टीम इंडिया के सितारे खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार चर्चा का केंद्र हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर। लंदन में हुए युवराज सिंह के डिनर पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारा की नजरें गिल पर टिक जाती हैं – वो भी तब, जब गिल किसी और महिला से बातचीत कर रहे होते हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि सारा अपने माता-पिता सचिन और अंजलि तेंदुलकर के साथ बैठी हुई हैं। तभी कैमरा शुभमन गिल की ओर जाता है, जो एक अन्य गेस्ट से बातचीत में लगे हैं। सारा का उसी दिशा में देखना और फिर ‘पलटकर’ गौर से गिल को निहारना, इंटरनेट यूज़र्स को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर रहा है।

18 जुलाई को सामने आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। कई फैन्स इसे “जलन वाली नजर” कह रहे हैं, तो कुछ इसे “छुपा हुआ इमोशन” बता रहे हैं। गौरतलब है कि शुभमन और सारा के अफेयर की खबरें लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है।

यही नहीं, इस पार्टी की एक और क्लिप ने माहौल और गर्म कर दिया। एक वीडियो में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल मिलकर शुभमन को छेड़ते दिखते हैं—संभवत: सारा को लेकर ही। गिल इस मज़ाक पर शरमा जाते हैं और सिर झुका लेते हैं, जिसे फैन्स ने “गुलाबी रिएक्शन” बताया है।

फिलहाल गिल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि सारा लो-प्रोफाइल बनी हुई हैं। दोनों के बीच क्या चल रहा है—ये तो समय ही बताएगा, लेकिन इंटरनेट पर कयासों का बाजार ज़रूर गर्म है।