मप्र में गैस रिफिल योजना के तहत 36 लाख महिलाओं के खातों में 219 करोड़ रुपये अंतरित

By : hashtagu, Last Updated : October 7, 2023 | 12:21 pm

भोपाल, (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने गरीब वर्ग की महिलाओं को रसोई गैस (cooking gas) का सिलेंडर 450 रुपये में देने का वादा पूरा करने के मकसद से राज्य सरकार ने सिंगल क्लिक के जरिए 36 लाख महिलाओं के खाते में 219 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम उज्जवला योजना हितग्राही और गैर उज्ज्वला लाडली बहनों के लिए 450 रुपए में गैस रिफिल योजना की 219 करोड़ अनुदान राशि, 36 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्यमंत्री चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कन्या पूजन तथा दीप प्रज्जलित कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने के मिशन में लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, लाडली बहना योजना इस मिशन का ही भाग है। पंचायत और नगरीय निकायों में महिलाएं चुनकर आएं, इसके लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई। शासकीय सेवाओं में महिला आरक्षण को बढ़ाकर अब 35 प्रतिशत किया गया है। अब नारी केवल अबला नहीं है। 1 करोड़ 32 लाख बहनों को लाभ मिला है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि राज्य सरकार द्वारा भरवायी जाएगी। बहनों को गैस कंपनी को उतनी ही राशि का भुगतान करना होगा जितनी राशि का गैस सिलेंडर है। गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि बहनों के खाते में राज्य शासन द्वारा जारी की जाएगी। इस प्रकार बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में ही पड़ेगा। इस प्रकार अब प्रतिमाह बहनों को 450 रुपये में ही सिलेंडर प्राप्त होगा। जो बहनें योजना का लाभ लेने से छूट गईं उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिलाओं के कल्याण की कई योजनाएं संचालित की जा रही है। बहनों की जिंदगी सम्मानजनक बनाना मिशन है। बहनें संगठित रहकर समस्याओं का सामना करें और आगे बढ़ती रहें, इसी उद्देश्य से लाडली बहना सेना का गठन किया गया है।

कार्यक्रम को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी संबोधित किया। स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं सहकारिता उमाकांत उमराव तथा अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।