विजयादशमी पर बड़ा हादसा, खंडवा में ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत

By : dineshakula, Last Updated : October 2, 2025 | 9:02 pm

खंडवा, मध्यप्रदेश: विजयादशमी के दिन खंडवा जिले (Khandwa) में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पंधाना क्षेत्र के ग्राम जामली में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिसमें डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 बच्चियां भी शामिल हैं।

यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब ग्रामीण क्षेत्र के लोग दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ट्रॉली से तालाब की ओर जा रहे थे। तालाब के पास ट्रॉली अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई।

बचाव कार्य जारी:
इंदौर (ग्रामीण) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक 9 शव तालाब से निकाले जा चुके हैं और SDRF की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान चला रही है। एक अतिरिक्त SDRF दल को भी मौके पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार 5-6 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए।

हादसे की जांच:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रॉली पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “खंडवा और उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

मुआवजा और उपचार:
सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने देवी दुर्गा से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।