मध्य प्रदेश की जेलों में मानवता की नई मिसाल : कैदियों को बताया गया कल्याणकारी योजनाओं का रास्ता
By : dineshakula, Last Updated : May 12, 2025 | 12:47 pm

मंदसौर : मंदसौर जिले (Mandsaur district) की जिला जेल में कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक और अनूठी पहल की गई है। जेल प्रशासन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से कैदियों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि वे जेल से बाहर आने के बाद इनका लाभ उठा सकें और सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ सकें।
इस विशेष जागरूकता शिविर में कैदियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, ई श्रम योजना, आभा योजना तथा मध्य प्रदेश संबल योजना जैसी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं था बल्कि कैदियों का योजनाओं में पंजीकरण भी कराया गया ताकि रिहाई के बाद उन्हें तुरंत सहायता मिल सके।
जिला जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह का मानना है कि इस पहल से कैदियों में समाज के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होगी और वे बेहतर नागरिक बनने की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर कैदियों को लाभार्थी कार्ड जारी किए जा रहे हैं जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंचेगा।
इस कार्य में तकनीकी सहयोग कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक भारत नागर द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि संभवतः मध्य प्रदेश की यह पहली जेल है जहां सीएससी के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग पांच सौ कैदियों को इस योजना से लाभ मिलने की संभावना है।
आयुष्मान भारत योजना ने देश के लाखों निर्धन और कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर बदली है और अब यह सुविधा जेल में बंद उन लोगों तक भी पहुंच रही है जिनका पुनर्वास समाज के लिए जरूरी है।
इस प्रयास के माध्यम से जेल केवल सजा का स्थान नहीं बल्कि पुनर्वास और सामाजिक बदलाव का केंद्र बन रही है।