मध्य प्रदेश से बीजेपी की विदाई तय : खड़गे

By : hashtagu, Last Updated : August 27, 2023 | 11:10 am

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को दावा किया कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध की दर सबसे अधिक है, साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य से सत्तारूढ़ सरकार की विदाई तय है।

खड़गे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा। बीजेपी ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना दिया है। बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध की दर सबसे ज्यादा है, राष्ट्रीय औसत से तीन गुना ज्यादा।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, सागर में संत रविदास मंदिर बनाने का नाटक करने वाले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे दलित और आदिवासी उत्पीड़न और अन्याय पर कुछ नहीं बोलते।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी कटाक्ष किया और कहा, ‘मुख्यमंत्री ने कैमरे के सामने ही वंचितों के पैर धोए।

खड़गे ने कहा, “मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है। समाज के वंचित और शोषित वर्ग की पीड़ा का जवाब उसे कुछ महीनों बाद मिल जाएगा। भाजपा का जाना तय है।”

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने कहा है कि वह भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी। वहीं, बीजेपी को भरोसा है कि वह सत्ता बरकरार रखेगी।