उज्जैन में चाकूबाजी के आरोपियों के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
By : hashtagu, Last Updated : July 27, 2023 | 10:10 pm
गुरुवार को चाकूबाजी के आरोपियों के मकानों के अतिक्रमण की नापजोख के लिए बैंड-बाजों के साथ नगर निगम का अमला पहुंचा। जिन मकानों का अतिक्रमण पाया जाएगा, उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
दरअसल, पिछले दिनों नानाखेड़ा इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई थी। इसमें कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। इन आरोपियों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की है।
इसके लिए गुरुवार को बैंड-बाजों के साथ नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही। मकानों की नापजोख कर ली गई है। अगर अतिक्रमण की परिधि में मकान पाया जाता है तो बुलडोजर चलाया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों बाबा महाकाल की सवारी पर गंदगी फेंकने वाले आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने से पहले भी अनोखा तरीका अपनाया गया था। बैंड-बाजे बजाए गए और उसके बाद बुलडोजर चलाया गया था।