सिहोरा में ‘भूमि समाधि सत्याग्रह’: जिंदा रहते खुद को मिट्टी में गाड़कर जिला बनाने की मांग

By : dineshakula, Last Updated : October 26, 2025 | 10:53 am

जबलपुर। सिहोरा (Sihore) को जिला घोषित किए जाने की मांग अब जन आंदोलन बन गई है। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के नेतृत्व में चल रहा भूमि समाधि सत्याग्रह अनोखे विरोध का रूप ले चुका है। सैकड़ों लोग अपने शरीर को गर्दन तक मिट्टी में गाड़कर सरकार से सिहोरा को जिला घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

आंदोलन समिति का कहना है कि यह संघर्ष पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक है और जब तक सिहोरा को जिला घोषित नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार को प्रशासन ने आंदोलन स्थल पर खुदे गड्ढों को भरवा दिया, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई। इसके बाद समिति ने तुरंत नया स्थान तय कर विरोध प्रदर्शन दोबारा शुरू करने का ऐलान किया।

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के संयोजक विकास दुबे ने कहा कि सिहोरा की जनता वर्षों से जिला दर्जे की मांग कर रही है, लेकिन सरकार अब तक सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने चेतावनी दी कि “जनता के धैर्य की अब परीक्षा न ली जाए। सरकार जल्द सिहोरा को जिला घोषित करे।”

इस आंदोलन को स्थानीय नागरिकों, व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं का भी समर्थन मिल रहा है। लगातार बढ़ती भीड़ से आंदोलन स्थल पर माहौल जोशपूर्ण हो गया है। लोग नारे लगाकर प्रदेश सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग कर रहे हैं। आंदोलन समिति का कहना है कि सिहोरा भौगोलिक, जनसंख्या और राजस्व के लिहाज से जिला बनने के सभी मानदंड पूरे करता है।