भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में आंवला, शहतूत और पिथोरिया के पौधे लगाए। अध्यक्ष सीहोर जिला पंचायत गोपाल सिंह इंजीनियर और पत्रकार आकर्ष शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। सीहोर के धर्मेन्द्र परिहार, सुरेन्द्र सिंह, शंकर पटेल, सुरेश, अनिल वर्मा, अतुल शर्मा, हरेन्द्र सिंह ठाकुर और दीनदयाल भी पौध-रोपण में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंवला सहित जितने भी पौधे हैं, उन्हें रोपित करना चाहिए। ये हमारे स्वस्थ्य जीवन के मूल आधार है।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ नवअरूणोदय सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के श्री अनुपम शर्मा, कोकिला चतुर्वेदी, कुमारी शाम्भवी शर्मा, पारूल शर्मा और आशुतोष भार्गव ने भी पौध-रोपण किया। समिति गत १० वर्षों से ग्राम विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। समिति द्वारा जल-संरक्षण को लेकर यात्राएँ निकाली गई हैं। साथ ही जन-भागीदारी से साफ-सफाई और वृक्षा-रोपण गतिविधियां संचालित करती हैं।