MP Congress: मप्र में निवेश के लिए विश्वास जरूरी : कमल नाथ

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने कहा है कि निवेश के लिए विश्वास जरूरी है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 8, 2023 / 10:12 PM IST

भोपाल, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने कहा है कि निवेश के लिए विश्वास जरूरी है। कमल नाथ ने माझी समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं काम करता हूं, दिखावा नहीं। इंदौर में समिट हो रही है, लेकिन इससे प्रदेश को लाभ नहीं मिलता, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रयास किया था कि हमारे प्रदेश पर पूरे देश और निवेशकों का विश्वास बने।” ज्ञात हो कि इंदौर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हो रही है, इसमें देश-दुनिया के निवेशक आ रहे हैं। वहीं प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने बड़ी तादाद में प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे हैं।

कमल नाथ ने कहा, “मुझे माझी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें समाज का प्रमाणपत्र मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान जरूरी है, इसका निराकरण होना चाहिए, लेकिन सिर्फ प्रमाणपत्र मिलना ही काफी नहीं है। समाज के लोगों को यह पता होना चाहिए कि इस प्रमाणपत्र का सही उपयोग क्या है, क्योंकि सामाजिक न्याय हमारे देश की संस्कृति है। समाज को उसके अधिकार और न्याय मिलना चाहिए।”

विधायक हीरा अलावा के नेतृत्व में प्रदेशभर से आए माझी समाज के प्रतिनिधियों ने कमल नाथ से मुलाकात की। चर्चा के दौरान माझी समाज के शालीग्राम वर्मा ने कहा, “पूरा माझी समाज गांव-गांव और घर-घर तक जाकर यह बताएगा कि कमल नाथ और कांग्रेस पार्टी समाज की हितैषी है। भाजपा ने हमारा हक छीना है। हमारा अधिकार छीना है। सरकार नहीं चाहती कि हमारे प्रमाणपत्र बनें।”

विधायक हीरा ने कहा, “माझी समाज नदी-तालाबों के अधिकारों से वंचित है। उनके हक को छीनकर भाजपा सरकार ने इन्हें ठेकेदारों के हवाले कर दिया है। हम भाजपा के खिलाफ और कमल नाथ के समर्थन में सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे।”