मध्य प्रदेश में कांग्रेस की उम्मीदवार चयन की कवायद तेज

राज्य में आगामी समय में बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। यह ऐसे दो विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से बुधनी भाजपा और विजयपुर कांग्रेस के कब्जे में थी।

  • Written By:
  • Publish Date - October 15, 2024 / 10:06 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव (assembly by election) के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है और उम्मीदवार चयन के लिए तो समितियों ने क्षेत्र में डेरा डालना भी शुरू कर दिया है।

राज्य में आगामी समय में बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। यह ऐसे दो विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से बुधनी भाजपा और विजयपुर कांग्रेस के कब्जे में थी। फिलहाल चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है मगर सियासी दलों की उपचुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ रही है। इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा चुनाव के लिए बनाई गई समितियां संबंधित क्षेत्र में पहुंच रही हैं। इस समिति के सदस्य दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेताओं से संवाद करेंगे और उम्मीदवारों को लेकर भी विचार विमर्श होगा।

कांग्रेस हाई कमान ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा एवं पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और विजयपुर विधानसभा के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को उपचुनाव समिति में शामिल किया है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाई गई समिति सोमवार को क्षेत्र में पहुंच गई है। समिति मंगलवार को भी क्षेत्र के दौरे पर रहेगी और वहां विकास खंड स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी। इसी तरह विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बनाई गई समिति मंगलवार और बुधवार को क्षेत्र के दौरे पर रहकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगी।

ज्ञात हो कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक रहे हैं और विदिशा से निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं दूसरी ओर विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से रामनिवास रावत विधायक रहे और उन्होंने दल बदल कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। वर्तमान में वह डॉ मोहन यादव की सरकार में वन मंत्री हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान तो नहीं किया है मगर दोनों प्रमुख दलों ने चुनावी रणनीति पर अमल तेज कर दिया है।