भोपाल, 15 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के लिए मतदान पूरा हो चुका है और ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा है। ईवीएम की सुरक्षा को देखते हुए सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। इसके बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम (Strong room) के बाहर चौकसी कर रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से चुनाव से पहले ही ईवीएम पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। वहीं, मतदान होने के बाद कई संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस नेताओं ने खुद ईवीएम पर नजर रखना शुरू कर दिया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी स्ट्रांग रूम पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गड़बड़ी की शिकायत दी।
भोपाल में भी कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम पर नजर रखे हुए हैं। टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार पंकज अहिरवार ने तो स्ट्रांग रूम के बाहर लगी स्क्रीन पर कई बार कुछ भी नजर न आने की बात कही है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और परिणाम आने में अभी वक्त है। जब मतपत्र के जरिए मतदान होता था, तब भी कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम पर नजर रखते थे और अब तो मतदान होने के एक महीने बाद मतगणना होती है तो स्ट्रांग रूम पर नजर रखना और भी जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार में नंबर टू की हैसियत वाले कांग्रेस के मंत्री आलमगीर को ईडी ने किया गिरफ्तार