मप्र में कांग्रेस बनाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोकसभा का रोडमैप

By : hashtagu, Last Updated : January 31, 2024 | 1:58 pm

भोपाल, 31 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के जरिए लोकसभा चुनाव का रोडमैप बनाने की तैयारी में है। राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस के प्रमुख नेता संबंधित लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं जहां से न्याय यात्रा गुजरेगी।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से प्रारंभ हो चुकी है, जो मध्य प्रदेश में फरवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रवेश करेगी। यह यात्रा प्रदेश के नौ जिले मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम तथा झाबुआ के अंतर्गत आने वाले सात लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। कांग्रेस नेता की इस यात्रा से पहले सक्रिय हैं और वरिष्ठ नेता उन क्षेत्रों का दौरा कर लोकसभा वार बैठक भी करने वाले हैं।

इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार चार फरवरी से सात फरवरी तक ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल का लोकसभा चुनाव एवं राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा हेतु संयुक्त दौरा करेंगे।

  • ये तीनों प्रमुख नेता ग्वालियर में गुना, भिंड लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे और ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना लोक सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। उसके बाद ये नेता उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे।
  • वहीं उज्जैन में ही उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। अपने प्रवास के दौरान तीनों नेता छह फरवरी को भोपाल में भोपाल लोकसभा स्तरीय, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा, राजगढ़, देवास, विदिशा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के अलावा विधायक दल की बैठक लेंगे।

ये नेता सात फरवरी को भोपाल में भारत जोड़ो में न्याय यात्रा समन्वय समिति की बैठक लेंगे, प्रदेश युवक कांग्रेस, प्रदेश सेवादल, महिला कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और विभाग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे।

राज्य की लोकसभा सीटों की स्थिति पर गौर किया जाए तो राज्य में कुल 29 लोकसभा सीटें है, इनमें से 28 पर भाजपा का कब्जा है, सिर्फ छिंदवाड़ा सीट की कांग्रेस के पास है। दोनों ही दल आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।