कमलनाथ के केक काटने पर विवाद, भाजपा ने हिंदुओं के अपमान का लगाया आरोप
By : dineshakula, Last Updated : November 17, 2022 | 5:27 pm
इससे पहले बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस तरह का केक काटने के लिए कमलनाथ और उनकी पार्टी कांग्रेस पर तीखा राजनीतिक हमला बोलते हुए इसे सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान करार दिया था।
शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का कांग्रेस द्वारा विरोध करने की बात को याद दिलाते हुए यह कहा था कि कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी और आज केक पर हनुमान जी की तस्वीर बना कर उसे काट भी रहे हैं। सीएम शिवराज ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा।
Congress is essentially anti Hindu hence from Hindu terror to Hindutva is ISIS to equating Gita To Jihad or Jarkiholi insulting Hindus to now Kamalnath ji cutting a cake with Mandir & Hanuman ji on it ! They are Chunavi Hindus & leave no opportunity to insult Hindus ! pic.twitter.com/z3Go60vFGz
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 17, 2022