श्रावण के दूसरे सोमवार पर उज्जैन में भक्तों की भीड़, महाकाल की भस्म आरती में उमड़ा जनसैलाब
By : hashtagu, Last Updated : July 21, 2025 | 10:00 am
Mahakaal: श्रावण का दूसरा सोमवार आते ही उज्जैन में आस्था का माहौल चरम पर है। सुबह से ही भक्तों की भीड़ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को विशेष भस्म आरती का आयोजन हुआ। चलित दर्शन व्यवस्था के तहत हजारों श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हुए। मंदिर प्रशासन के अनुसार, 6616 भक्तों ने मोबाइल दर्शन सुविधा का लाभ लिया।
इससे पहले रविवार को भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई। ढाई लाख से अधिक लोगों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। मंदिर परिसर में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
महाकाल मंदिर ही नहीं, हरसिद्धि, गढ़ कालिका, काल भैरव और मंगलनाथ जैसे अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भारी भीड़ नजर आई। शहर का हर कोना शिवभक्ति में डूबा हुआ दिखा।
श्रावण मास की परंपरा के अनुसार, सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी भी निकाली जाती है। इस पवित्र झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालु कम समय में दर्शन कर भावविभोर हो रहे हैं। बेहतर व्यवस्था और भक्ति के संगम ने पूरे उज्जैन को शिवमय बना दिया है।


