इंदौर, (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। देवास की रहने वाली दीपिका पाटीदार ने इसमें टॉप किया है। उनके घर में खुशी का माहौल है। हर कोई उनकी सफलता पर बधाई दे रहा है।
दीपिका पाटीदार ने आईएएनएस से खास बातचीत में अपनी सफलता का राज बताया। उन्होंने कहा, “मैं साल 2016 से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रही थी। मैंने इस बार पांचवा अटेम्प्ट दिया, तब जाकर सफलता मिल पाई है।”
उन्होंने कहा, “मैं इंदौर के होस्टल में साल 2019 से रह रही हूं और यहीं रहकर मैंने पढ़ाई की। मैं अपनी सफलता को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। सभी लोग मेरी सफलता से बहुत खुश हैं। मैं पिछले छह साल से इस सफलता का इंतजार कर रही थी, जो अब जाकर मिली है।”
दीपिका पाटीदार ने लड़कियों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा, “मैं उनसे यही कहूंगी कि अगर वह कोई सपना देख रही हैं तो उसके लिए जमकर मेहनत करें। निश्चित रूप से उन्हें सफलता हासिल होगी और एक दिन वह भी अपना नाम रोशन करेंगी।”
उन्होंने कहा, “मैंने सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। इसके लिए एक साल तक दिल्ली भी रहना पड़ा। हालांकि, यूपीएससी के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की। इसके बाद मैंने कई अटेम्प्ट भी दिए। साल 2018 में पहला इंटरव्यू दिया था, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। मगर अब जाकर सफलता मिली है।”
खास बात यह है कि दीपिका के अलावा टॉप 10 में छह लड़कियों ने जगह बनाई है। मध्य प्रदेश पीएससी परीक्षा 2022 में दीपिका पाटीदार ने 1,575 में से कुल 902.75 अंकों के साथ टॉप किया है।
दीपिका जामगोद गांव की निवासी हैं और उनके पिता जनपद पंचायत सोनकच्छ में सचिव हैं। फिलहाल दीपिका इंदौर में रह रही हैं।