CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग, सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते बचाया
By : dineshakula, Last Updated : September 13, 2025 | 11:41 am
मंदसौर (मध्य प्रदेश): शनिवार सुबह मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास स्थित हिंगलाज रिसोर्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के हॉट एयर बैलून में अचानक आग लग गई। तेज हवा के चलते बैलून उड़ान नहीं भर सका और इसी दौरान उसके निचले हिस्से में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग पर काबू पा लिया।
मंदसौर में जिस हॉट एयर बैलून में सीएम मोहन यादव थे उसी में भड़की आग. सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला…! pic.twitter.com/X1InpZilUY
— Rupesh Mishra (@rupeshmishramp) September 13, 2025
मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को मंदसौर जिले के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ किया। रात को वे हिंगलाज रिसोर्ट में रुके और शनिवार सुबह चंबल नदी में बोटिंग के बाद हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए पहुंचे।
घटना उस वक्त हुई जब बैलून उड़ान भरने की तैयारी में था, लेकिन हवा की रफ्तार ज्यादा होने से बैलून असंतुलित हो गया और नीचे से उसमें आग लग गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई और स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं कि आग लगने की वजह क्या थी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सके।
