GI Tag: रीवा के आम और मुरैना की गजक को भी जीआई टैग
By : hashtagu, Last Updated : April 30, 2023 | 11:47 am
मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार बड़ी संख्या में जीआई टैग मिलने पर प्रदेशवासियों की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि रीवा के आम की खुशबू, मुरैना की गजक की मिठास, शरबती गेहूं का स्वाद, ग्वालियर के कालीन, उज्जैन का बाटिक प्रिंट, डिंडोरी की गोंड पेंटिंग एवं सुंदर कलाकारी से युक्त रॉट आयरन क्राफ्ट, जबलपुर का स्टोन क्राफ्ट, जो पत्थरों में जान फूंक दे, ये सब अब दुनिया के नक्शे में हैं।
रीवा के आम की खुशबू, मुरैना की गजक की मिठास, शरबती गेहूं का स्वाद, ग्वालियर के कालीन, उज्जैन का बाटिक प्रिंट, डिंडोरी की जीवन से जुड़ी गोंड पेंटिंग, सुंदर कलाकारी से युक्त रॉट आयरन क्राफ्ट, जबलपुर का स्टोन क्राफ्ट, जो पत्थरों में जान फूंक दे। यह सब अब दुनिया के नक्शे में हैं।…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 29, 2023
उन्होंने कहा कि अब जी.आई. टैग वाले कुल 19 उत्पाद मध्यप्रदेश में हो गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी कला-संस्कृति को समेटे हुए आगे बढ़ रहा है।
READ MORE: MP गोमती बोलीं, पुलिस वालों की ‘खाल’ खींच डालेंगे!, देखें VIDEO