भोपाल में कारोबारी के घर से मिले भारी मात्रा में कैश

पुलिस को साथ में कटे फटे नोट भी मिले हैं। पुलिस को कारोबारी के घर से पांच से लेकर पांच सौ रुपए तक के नोट मिले हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - May 10, 2024 / 12:47 PM IST

भोपाल, 10 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक कारोबारी के यहां भारी मात्रा में नकदी मिली है। यह कारोबारी कटे फटे नोट बदलने का कारोबार करता है।

मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर पुलिस का सख्त पहरा है। इसी दौरान उसे अशोका गार्डन में एक व्यापारी कैलाश खत्री के यहां नकदी होने की सूचना मिली।

इसी आधार पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात उसके घर पर दबिश तो बड़ी तादाद में नए और पुराने नोटों की गड्डी बरामद हुई।

पुलिस को साथ में कटे फटे नोट भी मिले हैं। पुलिस को कारोबारी के घर से पांच से लेकर पांच सौ रुपए तक के नोट मिले हैं।

फिलहाल पुलिस की ओर से यह खुलासा नहीं किया गया है कि व्यापारी के यहां से कुल कितनी नकदी बरामद की गई है।

बताया गया कि नोट एक्सजेंच करने के लिए यह व्यापारी 1 लाख के फटे पुराने नोट लेकर बदले में 75 हजार रुपए देता है।

बता दें कि आचार संहिता लागू होने की वजह से कोई व्यक्ति घर में 50 हजार से अधिक कैश नहीं रख सकता।