शिवपुरी, 10 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने कहा है कि वे विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीते रोज कथित तौर पर सामने आए एक बयान के बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कमल नाथ ने अगला चुनाव न लड़ने का मन बनाया है। इन चर्चाओं के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। हां, इतना जरूर है कि पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्थानीय उम्मीदवार को लेकर बात हुई थी।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उदाहरण के तौर पर मुझे ही लीजिए, सबसे ज्यादा तकलीफ तो मुझे ही है क्योंकि मैं वैसे सौसर का निवासी हूं, मेरा गांव सौसर विधानसभा में आता है मगर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ता हूं, सौसर के लोग मुझसे सवाल भी करते हैं आप छिंदवाड़ जाकर चुनाव क्यों लड़ते हैं।
बीते रोज पत्रकारों के सवाल के जवाब का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि वे तय करेंगे कि कहां से चुनाव लडूंगा। मेरा यह जवाब तब था जब पत्रकारों ने पूछा कि आप चुनाव कहां से लड़ेंगे और स्थानीय उम्मीदवार की बात की थी।