इंदौर में मुस्लिम शिक्षक के बयान के खिलाफ भड़के सफाई कर्मियों ने सफाई की बंद

By : hashtagu, Last Updated : August 10, 2023 | 4:28 pm

इंदौर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। देश में सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके इंदौर में एक मुस्लिम शिक्षक (Muslim teacher in indore) के बयान ने एक इलाके के सफाई अभियान पर ब्रेक लगा दिया है। सफाई कर्मचारियों (Cleaning staff) ने मुस्लिम शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सफाई काम को ही बंद कर दिया है।

दरअसल, इंदौर के चंदन नगर इलाके के एक मुस्लिम शिक्षक (हाफिज) शादाब खान का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह महिलाओं से सफाई कर्मचारियों को कचरा न देने की अपील कर रहा है। साथ ही सफाई कर्मचारियों को लेकर अनर्गल बातें भी कह रहा है।

सोशल मीडिया पर शादाब खान का वीडियो वायरल होने के बाद बाल्मीकि समाज के लोग भड़क उठे। उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही शादाब खान की गिरफ्तारी की मांग की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सफाई मित्रों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। साथ ही मामला भी पुलिस थाने में दर्ज करा दिया गया है।

मुस्लिम शिक्षक के बयान से नाराज सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को काम बंद रखा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, मुस्लिम शिक्षक शादाब खान ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगी, साथ ही कहा कि यह वीडियो उस समय का है, जब कोरोना फैला हुआ था और वह लोगों को बीमारी से बचने की सलाह दे रहे थे। उनके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल गए, जो दूसरों को आहत करने वाले हैं, इसके लिए वह सभी से माफी मांगते हैं।

यह भी पढ़ें : अधीर रंजन चौधरी की तरफ दौड़े भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जोशी, मेघवाल और दुबे ने किया बीच-बचाव