मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर कमलनाथ ने साधा निशाना

By : hashtagu, Last Updated : December 7, 2022 | 10:35 pm

भोपाल: कांग्रेस (Congress)  के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इन दिनों मंच से ही अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी कार्यप्रणाली को लेकर उन पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए लिखा है, ”मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार में अव्वल बनाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को बहुत ईमानदार और सख्त दिखाने का अभिनय कर रहे हैं। आए दिन किसी सरकारी कार्यक्रम में मंच से अधिकारियों को डांटने या निलंबित करने की एक्टिंग कर रहे हैं।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि असल में मुख्यमंत्री अपनी ‘नाकामी’ पर पर्दा डालने के लिए यह सब ‘नाटक’ कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी और कर्मचारियों पर सत्ता का दबाव बनाना चाहते हैं, ताकि चुनाव के समय वे प्रशासन का दुरुपयोग कर सकें और ईमानदार अधिकारियों में भय पैदा कर दें। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे ईमानदार सरकार कर्मचारियों का इस तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे।


श्री चौहान हाल के दिनों में अनेक जिले में आयोजित कार्यक्रम में मंच से ही या आम जनता से संवाद के दौरान सार्वजनिक तौर पर ही अधिकारियों कर्मचारियों की ”क्लास” लेते हैं और उन्हें निलंबित भी कर रहे हैं। इस तरह की कार्रवाइयां सीहोर, विदिशा, डिंडोरी, मंडला, बैतूल और कुछ अन्य जिलों में हो चुकी हैं।