शिवपुरी, 28 दिसंबर 2025। मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव टाइगर रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) में एक नई मादा बाघिन को जंगल में छोड़े जाने के बाद पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नई बाघिन के आने से रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और सैलानियों की खुशी दोगुनी हो गई है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस मादा बाघिन को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाकर माधव नेशनल पार्क में छोड़ा गया। पिंजरा खुलते ही बाघिन तेजी से जंगल की ओर बढ़ गई। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए मौजूद पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।
वर्तमान में माधव टाइगर रिजर्व में चार मादा बाघ, दो नर बाघ और दो शावक मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि बाघों की बढ़ती संख्या से न केवल वन्यजीव संरक्षण को मजबूती मिली है, बल्कि पर्यटन गतिविधियों में भी इजाफा हुआ है। इसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों के रोजगार और कारोबार पर भी पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर माह में एक अन्य मादा बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था। लगभग 27 साल बाद 10 मार्च 2023 को माधव नेशनल पार्क में बाघों के पुनर्वास की शुरुआत की गई थी। तब से लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
बाघों की मौजूदगी बढ़ने के साथ ही देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक माधव टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र एक बार फिर प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है।