छिंदवाड़ा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजनीति में छिंदवाड़ा की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Senior Congress leader Kamal Nath) के गढ़ के तौर पर है। यहां विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅॅ. मोहन यादव ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की और कई जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं को भाजपा (1.5 thousand Congress workers to BJP) की सदस्यता दिलाई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “कुछ और लोग भाजपा परिवार से जुड़ना चाह रहे हैं, लेकिन अभी नहीं जुड़े हैं। लेकिन आगे चलकर वे हमारे परिवार से जुड़ेंगे, ऐसा हमें विश्वास है। मैं यह बात इसलिए कह सकता हूं कि यह सभी को मालूम है कि अगर कोई प्रदेश और देश का विकास कर सकता है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है।”
यह भी पढ़ें : मप्र में मार्च की पहली तारीख को लाड़ली बहनाओं को मिलेगी राशि