छिंदवाड़ा /भोपाल। वैसे सियासतदानों में जब भी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं तो रानीतिक की सुचिता कभी-कभी भूल बैठते है। वे आरोप मढ़ने के तरीकों को अपने बोल-वचन से वार करने से नहीं चूकते। शुक्रवार को (Chhindwara) छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कांग्रेस की आलोचना करते-करते यहां तक कह दिया कि कमलनाथ सत्ता की तड़प में सठिया गए हैं। उन्होंने कमलनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि कमलनाथ सत्ता की तड़प में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और वे अब सठिया गए हैं। मैं तो कमलनाथ से पूछता हूं कि वही बताए कि उनका कारवां डूबा क्यों? सत्ता में आते ही तुम्हारे कर्म खराब हो गए और हर वर्ग जिसमें युवा, किसानों को वचनों के नाम पर छला गया।
कमलनाथ और कांग्रेस दोनों ही भ्रष्टाचार की जननी है। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि संगठनात्मक रूप से पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा को जीतने की रणनीति बनाई है। २०२३ के विधानसभा चुनावो में भाजपा फिर सरकार बनाएगी और २०२४ में मध्यप्रदेश की २९ लोकसभा सीटों पर पार्टी जीतेगी। जिसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है। छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के साथ ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीरो हो जाएगी।
कहा कि कमलनाथ ने जो भी वादे जनता से किए थे, उसे पूरा नहीं किया। इस बात को जनता अच्छी तरह से जानती और समझती है। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं कर पाया। कांग्रेस की जहां भी सरकार होती है, वहां सिर्फ भ्रष्टाचार ही होता है। कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है। इनके नेताओं को आम जनता से कोई मतलब नहीं है। उनको सिर्फ खुद के खजाने को भरने की होती है। यहां भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर विजयी होगी। कांग्रेस को जनता पूछने वाली नहीं है। गुजरात की तर्ज पर चुनाव जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां भी भाजपा उसी अंदाज में विधानसभा के चुनाव में भी जीत हासिल करेगी।