मप्र में नमी वाले गेहूं की कम दर पर हो रही खरीदी : कांग्रेस विधायक
By : hashtagu, Last Updated : April 9, 2023 | 11:53 pm
चौधरी का आरोप है कि किसानों से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है, जिसमें इस बात का साफ उल्लेख है कि गेहूूं में नमी होने के कारण कम मूल्य पर खरीदा जा रहा है। एक तरफ सरकार नमी वाला गेहूूं समर्थन मूल्य पर खरीदने का दावा कर रही है, वहीं इस तरह किसानों को ठगा जा रहा है। इतना ही नहीं, किसानों को सात दिन बाद भी भुगतान नहीं किया गया है।
विधायक का आरोप है कि सोसायटियां अब किसानों के लिए नहीं, उद्योगपतियांे और व्यापारियों के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार केवल और केवल चंद उद्योगपतियों, व्यापारियों और बीमा कंपनियों के लिए काम कर रही हैं। सोयाटियों मंे सड़े हुए चावल बांटे जा रहे हैं, किसानों की आय कम की जा रही है।”
चौधरी ने कहा, सर्वेयरों द्वारा फसल को गीला बताकर वापस किया जा रहा है, जिस कारण किसान को मंडियों में अपनी फसल ओने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है। सरकार ने आदेश जारी किया कि किसान की कोई भी फसल मंडियों में समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकेगी, पर सभी मडियांे में समर्थन मूल्य से नीचे फसल बिक रही है और सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।